भारत-नेपाल के बीच बहने वाली काली नदी में शुरू हुई रिवर राफ्टिंग, सीएम धामी ने किया शुभारंभ

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, जौलजीबी:  मेले के शुभारंभ के साथ ही मुख्यमंत्री ने काली नदी में दस दिवसीय रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ भी किया। कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा क्षेत्र के युवाओं को प्रशिक्षण के साथ ही बाहर से आने वाले पर्यटकों को रिवर राफ्टिंग कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने रिवर राफ्टिंग का शुभारंभ करते हुए कहा कि उत्तराखंड को प्रकृति ने मुक्त हस्त से संसाधन उपलब्ध कराये हैं। राज्य को अथाह जल शक्ति प्रकृति से मिली है। प्रदेश का सीमांत जिला जल संसाधन के रूप में बेहद समृद्ध है। जल संसाधन का उपयोग विभिन्न रूपों में किया जा रहा है।

साहसिक खेलों को दिया जा रहा है बढ़ावा

सीएम धामी ने कहा कि पिथौरागढ़ जिले में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। इनमें रिवर राफ्टिंग को शामिल किया गया है। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से कहा कि आने वाले समय में रिवर राफ्टिंग से उन्हें रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे।

दो सालों में हजारों युवाओं को दिया गया प्रशिक्षण

इस अवसर पर निगम के साहसिक पर्यटन प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने कहा कि निगम जौलजीबी मेले में पिछले 14 वर्षों में दो हजार युवाओं को रिवर राफ्टिंग का प्रशिक्षण दे चुका है। प्रशिक्षण के साथ ही युवाओं को पर्यावरण संरक्षण और आपदा प्रबंधन की बारीकियां भी सिखाई जा रही हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours