शीशा तोड़कर खुद कार से बाहर निकले ऋषभ पंत, पैर और माथे पर चोट, पीठ पर भी गहरे जख्‍म,पढ़ें हादसे की 12 बड़ी बातें

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार,देहरादून : भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार का शुक्रवार को रुड़की में भीषण हादसा हो गया। हादसे में ऋषभ घायल हो गए हैं। इलाज के लिए उन्‍हें देहरादून के मैक्‍स अस्‍पताल ले जाया गया है।

  • नारसन बॉर्डर पर हुआ हादसा

ऋषभ पंत खुद ही अपनी कार चला रहे थे और वह कार में अकेले थे। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। कार का शीशा तोड़कर वह खुद समय रहते बाहर निकल गए और देखते ही देखते कार में आग लगी।

जिस स्थान पर क्रिकेटर ऋषभ की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई, वह ब्लैकस्पाट है। हादसे का कारण नींद की झपकी आने का अनुमान लगाया जा रहा है। देहरादून के मैक्स अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा आशीष याग्निक ने कहा है कि ऋषभ पंत को बाहर से उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं दिखाई पड़ रही है। कमर, सिर और पैर में वह चोट बता रहे हैं।

कुछ महत्वपूर्ण जांच कराई जा रही हैं। हड्डी रोग विशेषज्ञ, प्लास्टिक सर्जन, फिजिशियन समेत तमाम डॉक्टरों की टीम उनके उपचार में लगी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद मेडिकल बुलेटिन कुछ देर बाद जारी किया जाएगा।

कब-क्‍या हुआ?

  • सुबह 5:30 बजे नारसन पुलिस चौकी के समीप ऋषभ पंत की कार हादसे की शिकार हुई।
  • हादसे की सूचना के बाद सुबह 5:35 पर नारसन पुलिस चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची।
  • सुबह 5:45 पर 108 एंबुलेंस ने घायल ऋषभ पंत को घटनास्थल से उठाया।
  • सुबह 5:50 पर पुलिस को घायल के ऋषभ पंत के होने की जानकारी मिली।
  • घायल ऋषभ पंत को 108 एंबुलेंस से सुबह 6:00 रुड़की के सक्षम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

 

  • पचार में लगी तमाम डॉक्टरों की टीम 

मैक्स अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा आशीष याग्निक ने भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि बाहर से उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं दिखाई पड़ रही है। कमर, सिर और पैर में वह चोट बता रहे हैं।

हड्डी रोग विशेषज्ञ, प्लास्टिक सर्जन, फिजिशियन समेत तमाम डॉक्टरों की टीम उनके उपचार में लगी है। कुछ महत्वपूर्ण जांच कराई जा रही हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद मेडिकल बुलेटिन कुछ देर बाद जारी किया जाएगा। उधर ऋषभ पंत के स्वजन भी अस्पताल में पहुंचे हैं। हालांकि मीडिया या अन्य व्यक्तियों को अंदर जाने की इजाजत नहीं है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours