
खबर रफ़्तार, श्रीनगर गढ़वाल: एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि ने 16 जनवरी से होने वाली व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टरों का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। विवि के परीक्षा नियंत्रक एचएम आजाद ने बताया कि पूर्व में जारी किया गए परीक्षा कार्यक्रम में कुछ संशोधन किया गया है। उन्होंने बताया कि यह अंतिम संशोधित परीक्षा कार्यक्रम है।
एमबीए (एचआरएम) प्रथम सेमेस्टर 16 से 27 जनवरी, एमबीए प्रथम सेमेस्टर की 23 जनवरी से 2 फरवरी, एमबीए तृतीय सेमेस्टर की 20 से 3 फरवरी तक होगी। बीएचएम प्रथम सेमेस्टर (सीबीसीएस) की परीक्षाएं 20 से 30 जनवरी, पंचम सेमेस्टर की 20 से 30 जनवरी, सप्तम सेमेस्टर की 19 से 27 जनवरी, एमबीए टूरिज्म प्रथम सेमेस्टर की 30 से 12 फरवरी, तृतीय सेमेस्टर की 20 से 5 फरवरी तक होगी।
पीजीडीटीएच प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 30 जनवरी से 14 फरवरी, बीए ऑनर्स जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन (एनईपी) की 20 से 30 जनवरी, तृतीय सेमेस्टर (ओल्ड कोर्स) 20 से 1 फरवरी, तृतीय सेमेस्टर (एनईपी) 23 से 29 जनवरी, पंचम सेमेस्टर 18 से 24 जनवरी तक होगी। पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 19 से 31 जनवरी, एमए योगिक साइंस प्रथम सेमेस्टर (सीबीसीएस) की 20 से 30 जनवरी, तृतीय सेमेस्टर की 23 से 31 जनवरी तक होगी।
इसके अलावा पीजी डिप्लोमा इन योगिक साइंस, बीएससी इन योगिक साइंस, पीजी डिप्लोमा इन न्यूट्रिशियन एंड डाइटिक्स, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी व एमसीए पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं की तिथियां भी घोषित की गई है। छात्र अपना संशोधित परीक्षा कार्यक्रम विवि की वेबसाइट से देख सकते हैं।
+ There are no comments
Add yours