खबर रफ़्तार, नैनीताल: उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग (राज्यमंत्री) मजहर नईम नवाब ने मंगलवार को सर्किट हाउस काठगोदाम में जन-जानकारी अभियान कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस तलब करने के साथ ही सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान कुछ अधिकारी विभाग की योजनाओं के बारे में संतोषजनक जानकारी नहीं देने पर उन्होंने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा अधिकारियों को केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी हो, तभी हम समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक संचालित योजनाओं का लाभ दे सकते हैं।
समीक्षा के दौरान नवाब ने कहा कि विभागीय अधिकारियों का आपसी समन्वय न होने से सरकार को करोड़ों का आर्थिक नुकसान होता हैं। उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण जब पूर्ण हो जाता है तब सीवर, पेयजल लाईन के लिए दोबारा सड़क की खुदाई की जाती है। उन्होंने लोनिवि, जलनिगम, जलसंस्थान, नगर निगम व एडीबी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि संयुक्त सर्वे कर आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।

 
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            
 
                 
                                     
                                     
                                     
                             
                                                         
                                
                         
                                                 
                                                 
                                                 
                                                
+ There are no comments
Add yours