दिल्ली के हज यात्रियों को राहत, खर्च की पहली किस्त जमा करने की तारीख बढ़ी

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  दिल्ली स्टेट हज कमेटी के कार्यकारी अधिकारी अशफाक अहमद आरफी के अनुसार, हज कमेटी ऑफ इंडिया के परिपत्र संख्या 9 के माध्यम से हज खर्च की पहली किस्त 81,800 जमा करने की तिथि बढ़ा दी गई है।

15 फरवरी है राशि जमा करने की अंतिम तारीख

इसके साथ ही अब पहली किस्त 15 फरवरी 2024 तक जमा की जा सकती है, जबकि पासपोर्ट के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे राशि जमा करने की रसीद, सफेद पृष्ठभूमि वाली दो फोटो, स्वयं हस्ताक्षरित और एक फोटो चिपका हुआ हज आवेदन पत्र आदि 19 फरवरी तक दिल्ली राज्य हज समिति कार्यालय में जमा करना आवश्यक है।

इस संबंध में दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने कहा कि 2024 की पवित्र यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए हज मंजिल में खोले गए विशेष चिकित्सा शिविर में हज यात्रियों के स्वास्थ्य से संबंधित सभी प्रकार के चिकित्सा परीक्षण यानी सीबीसी, केएफटी, ब्लड शुगर, चेस्ट एक्स-रे किया जा रहा है।

मेडिकल कैंप की सुविधाएं रहेगी जारी

वहीं, हज यात्रियों को स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य निदेशालय, दिल्ली सरकार द्वारा नियुक्त चिकित्सकों की टीम द्वारा जारी किया जा रहा है और यह सेवा 19 फरवरी तक सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक निरंतर जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें…उत्तराखंड: चंपावत में सीएम धामी का रोड शो, उमड़ा जनसैलाब, लोगों ने बरसाए फूल

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours