आज से करें स्ट्रे वैकेंसी राउंड का पंजीकरण, जानिए लास्ट डेट और महत्वपूर्ण तिथियां

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, एनईईटी पीजी स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग2023:   मेडिकल काउंसलिंग कमेटी आज से नीट पीजी काउंसलिंग के स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए पंजीकरण की शुरुआत करने वाली है। योग्य उम्मीदवार नीट पीजी काउंसलिंग के स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए आधिकारिक वेबसाइट – mcc.nic.in पर जाकर आज से अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

  • नीट पीजी काउंसलिंग 2023: महत्वपूर्ण तिथियां

स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 11 अक्तूबर दोपहर 12 बजे तक है। उम्मीदवारों को 11 अक्तूबर की रात 11:59 बजे तक पाठ्यक्रमों और कॉलेजों के विकल्प भरने की अनुमति दी जाएगी। सीट आवंटन परिणाम 14 अक्तूबर को घोषित किया जाएगा और सीट आवंटित उम्मीदवारों को 15 अक्तूबर से 20 अक्तूबर के बीच संस्थानों को रिपोर्ट करना होगा।
  • नीट पीजी काउंसलिंग 2023: पात्रता मानदंड

वे उम्मीदवार जिनके पास कोई सीट नहीं है या जिन्होंने राउंड 1 और राउंड 2 में भाग नहीं लिया है, (एआईक्यू, राज्य, डीम्ड) वे भाग ले सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों को राउंड 3 में नए सिरे से सीटें आवंटित की गईं और उन्होंने ज्वाइन नहीं किया, वे भाग नहीं ले सकते हैं।

सभी श्रेणियों में NEET PG 2023 कट-ऑफ को शून्य तक कम करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की मंजूरी के बाद MCC ने राउंड 3 और काउंसलिंग के अंतिम राउंड के लिए एक नए कार्यक्रम की घोषणा की थी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours