खबर रफ़्तार, रामनगर : दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर रामनगर में अलग-अलग लोगों से 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। लोगों ने कोतवाली पहुंचकर क्षेत्र के ही नामजद आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मंगलवार को कोतवाली पहुंचे लोगों ने पुलिस को बताया कि मोहल्ला खताड़ी व गुलरघट्टी के चार लोगों द्वारा समूह बनाकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की गई। आरोपितों ने दुबई में एक कंपनी में पैकिंग हेल्पर की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके एवज में किसी से 70 हजार तो किसी से डेढ़ लाख रुपये मांगे गए। बेरोजगार होने की वजह से करीब 50 लोगों द्वारा उधार लेकर पैसे दिए गए।
दो माह पूर्व उन्हें दुबई के लिए फ्लाइट पकडऩे को दिल्ली भेजा गया। जब वे लोग दिल्ली पहुंचे तो फ्लाइट निरस्त कर दी गई। जब उन्होंने आरोपितों से कहा कि तो उनके द्वारा दुबई भेजने की प्रक्रिया में कुछ कागजी कमी की बात कहते हुए और पैसे की मांग की गई। इसके बाद वह कई बार आरोपितों के घर अपने पैसे वापस करने के लिए गए तो उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई।
धोखाधड़ी के पीडि़त लोगों द्वारा संयुक्त रूप से तहरीर दी गई है। कोतवाल ने बताया कि पुलिस इस मामले में बारीकी से जांच करेगी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। तहरीर में मो. अहमद, नौशाद, गुड्डू, अहमद रजा, तसलीम, खालिद, वसीम, नाजिम, फिरोज, आसिफ, यामिन के हस्ताक्षर हैं।
+ There are no comments
Add yours