ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: राम चरण 27 मार्च को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने इस खास दिन की शुरुआत साउथ सुपरस्टार ने राम चरण अपनी पत्नी उपासना और बेटी संग तिरुपति बालाजी के दर्शन के साथ की। सोशल मीडिया पर फैंस अपने पसंदीदा स्टार को उनके जन्मदिन पर ढेरों बधाई दे रहे हैं।
गेम चेंजर के इस गाने को सुनकर नहीं रोक पाएंगे कदम
राम चरण और कियारा आडवाणी एक लंबे समय से अपनी फिल्म ‘गेम चेंजर’ को लेकर चर्चा में हैं। तेलुगु पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘गेम चेंजर’ का पहला गाना राम चरण के जन्मदिन पर रिलीज किया गया है। इस गाने को तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज किया गया है। ‘जरगंडी’ गाने में कियारा आडवाणी और राम चरण के डांस मूव्स को देखकर आप भी अपनी जगह पर खड़े-खड़े डांस करने लगेंगे।
‘गेम चेंजर’ के गाने का म्यूजिक बहुत ही धमाकेदार है। गाने में साफ कियारा आडवाणी और राम चरण की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं और सिंगर दलेर मेहंदी और सहिति चगंटी ने शानदार गाने को अपनी आवाज दी है।
Youtube पर धमाल मचा रहा है जरगंडी गाना
राम चरण और कियारा आडवाणी के नए गाने ‘जरगंडी’ ने यूट्यूब पर आते ही धमाल मचा दिया है। हिंदी में जहां इस गाने को कुछ ही घंटों में अब तक जहां 50 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं, तो तेलुगु में तो गाने को ढेर सारा प्यार मिल रहा है। Youtube पर रिलीज होते ही इस गाने को 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
कमेंट बॉक्स में फैंस राम चरण और कियारा आडवाणी की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘गेम चेंजर’ 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
+ There are no comments
Add yours