राजगीर महोत्सव: बॉलीवुड के मशहूर singer से जगमगाएगी ऐतिहासिक नगरी, नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन

ख़बर रफ़्तार, नालंदा : बिहार की ऐतिहासिक नगरी राजगीर एक बार फिर तीन दिवसीय भव्य सांस्कृतिक महोत्सव की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। 19 दिसंबर से शुरू होने वाले राजगीर महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। इस अवसर पर राज्य सरकार के कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। महोत्सव का आयोजन राजगीर स्थित कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा।

तीन दिन, तीन सितारे

महोत्सव के पहले दिन 19 दिसंबर को बॉलीवुड के चर्चित गायक कैलाश खेर अपनी दमदार आवाज से समां बांधेंगे। तेरी दीवानी, अल्लाह के बंदे और सैयां जैसे गीत श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। दूसरे दिन 20 दिसंबर को इंडियन आइडल फेम सलमान अली अपनी सुरीली गायकी से युवाओं में खास उत्साह भरेंगे। समापन दिवस 21 दिसंबर को गायिका भाव्या पंडित की प्रस्तुति के साथ महोत्सव का शानदार समापन होगा।

32 समितियां संभालेंगी व्यवस्था

महोत्सव को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग द्वारा 32 समितियों का गठन किया गया है। हर समिति की निगरानी के लिए विशेष अधिकारियों की तैनाती की गई है ताकि आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मंच

राजगीर महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को भी विशेष अवसर दिया जाएगा। दिन के समय मुख्य मंच और ग्रामश्री मेला में स्थानीय प्रतिभाएं अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी।

25 दिसंबर तक चलेगा ग्रामश्री मेला

हॉकी मैदान में लगने वाला ग्रामश्री मेला 25 दिसंबर तक चलेगा। इसमें 270 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें जीविका, उद्योग, कृषि, अल्पसंख्यक विभाग, पुस्तकें, व्यंजन और हस्तशिल्प शामिल होंगे।

देशभर के हस्तशिल्प एक छत के नीचे

मेले में बिहार सहित पंजाब, यूपी, बंगाल, गुजरात, राजस्थान, झारखंड और असम के उत्पाद प्रदर्शित होंगे। पश्मीना, बांस शिल्प, कालीन, बनारसी साड़ी, बरेली का झुमका और टीकमगढ़ के पीतल उत्पाद खास आकर्षण होंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours