
खबर रफ़्तार, करनाल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहलगाम में आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों और उनकी पत्नी हिंमांशी से मंगलवार को हरियाणा के करनाल में मुलाकात की। लोकसभा में विपक्ष के नेता दोपहर हरियाणा के करनाल पहुंचे। राहुल गांधी जब नरवाल के करनाल स्थित आवास पर पहुंचे तो वहां मौजूद पार्टी नेताओं में रोहतक से कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा भी शामिल थे। राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए घर के आस पास और इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
कांग्रेस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी हरियाणा के करनाल पहुंच गए हैं। वह पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल जी के परिवार से मुलाकात करेंगे।’’ दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पर्यटन के लिए मशहूर पहलगाम के पास बैसरन में 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में 26 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे। इनमें ज्यादातर पर्यटक थे।
+ There are no comments
Add yours