ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: इस साल की शुरुआत में 23 जनवरी को फिल्मी जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड अकादमी पुरस्कार के नॉमिनेशंस का एलान किया था। जिसमें फिल्मों के साथ-साथ बेस्ट एक्टर कैटगरी में 5 हॉलीवुड कलाकारों के नाम भी घोषणा की गई।
5- जेफ्री राइट (Jeffery Wright)
अमेरिकी फिल्म निर्माता और अभिनेता जेर्फी राइट की सुपरहिट फिल्म अमेरिकन फिक्शन इस बार के ऑस्कर अवॉर्ड में कई अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेट है, जिसमें बेस्ट एक्टर की कैटगरी में बतौर लीड एक्टर जेक्री राइट का नाम भी शामिल है।
4- कॉलमेन डोमिंगो (Colman Domingo)
प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड विनर हॉलीवुड कलाकार कॉलमैन डोमिंगो को नाम भी इस साल 96वें अकादमी पुरस्कार की सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में शामिल है। फिल्म रस्टिन के लिए इस एक्टर को ऑस्कर अवॉर्ड में नॉमिनेट किया गया है।
3- पॉल जियामटी (Paul Giamatti)
अपनी कॉमिक टाइमिंग से हॉलीवुड फिल्मों का रोमांच बढ़ाने वाले अभिनेता पॉल जियामटी ने भी इस बार के ऑस्कर अवॉर्ड के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। कॉमेडी फिल्म द होल्डओवर के लिए उन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार की बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है।
2- ब्रैडली कूपर (Bradley Cooper)
49 वर्षीय हॉलीवुड सुपरस्टार ब्रैडली कूपर किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपने फिल्मी करियर के दौरान अमेरिकन स्नाइपर और लिमिटलेस जैसी धमाकेदार फिल्में देने वाले ब्रैडली को ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में फिल्म माइस्ट्रो के लिए बेस्ट एक्टर की रेस में रखा गया है।
1- किलियन मर्फी (Cillian Murphy)
96वें ऑस्कर अवॉर्ड में अगर किसी एक्टर और फिल्म के बारे में ज्यादा चर्चा की जा रही है तो वह सिर्फ और सिर्फ किलियन मर्फी और उनकी मूवी ओपेनहाइमर हैं। हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं की सूची में शुमार किलियन को बेस्ट एक्टर की कैटगरी में नॉमिनेशंस मिला है।
इसके अलावा डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलान की ओपेनहाइमर को अकादमी पुरस्कार में बेस्ट मूवी और एक्टर सहित कुल 13 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है।

+ There are no comments
Add yours