तिहाड़ जेल में केजरीवाल से दूसरी बार मिले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली सीएम ने दिया ये संदेश

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में हिरासत में हैं। आप नेता लगातार जेल में दिल्ली सीएम से मिलने पहुंच रहे हैं। ताजा मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज मंगलवार को तिहाड़ जेल में दूसरी बार सीएम केजरीवाल से मुलाकात की। इससे पहले भगवंत मान 15 अप्रैल को केजरीवाल से मुलाकात करने पहुंचे थे।

जानकारी के मुताबिक, भगवंत मान की मुलाकात पिछली बार की तरह इस बार भी शीशे की दीवार के दोनों तरफ टेलीफोन के माध्यम से हुई। मुलाकात के बाद जेल से बाहर आए पंजाब के मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा, “केजरीवाल ने परिवार के संबंध में बातें की। मेरी बेटी एक महीने की हुई है। दिल्ली सीएम ने उसका हालचाल पूछा।”

मंडी में खरीदी जा रही किसानों की फसल- मान

उन्होंने आगे कहा, “सीएम केजरीवाल ने पंजाब के लोगों व किसानों के बारे में पूछा कि गेहूं की पैदावार कैसी है। किसानों को फसल का दाम मिलने में कोई परेशानी तो नहीं आ रही। चुनाव आचार संहिता की वजह से किसी के पैसे तो नहीं रुके हैं।”

मान ने बताया कि मंडी में एक-एक दाना खरीदा जा रहा है। 130 लाख मीट्रिक टन गेहूं देश के सेंट्रल पूल में दे रहे हैं। पैसों का भुगतान भी उसी दिन किया जा रहा है। दो चार दिन में गेहूं का सीजन खत्म हो जाएगा।

भगवंत मान ने कहा, “सबसे बड़ी बात केजरीवाल को बताई कि आज ही सरकारी स्कूल के 158 बच्चों ने जेईई मेन परीक्षा पास की है। पहली बार ऐसा हुआ है। इस पर केजरीवाल बहुत खुश हुए। उन्होंने कहा कि इसी शिक्षा क्रांति की जरूरत थी। मेरी तरफ से सभी अध्यापकों को व बच्चों के माता-पिता को बधाई। यह पहली बार हुआ है। उन्होंने दिल्ली व देश के बारे में भी पूछा।”

इस दौरान मान ने केजरीवाल को बताया कि वह गुजरात व असम में चुनाव प्रचार के लिए गए थे। केजरीवाल ने उन्हें दिल्ली में भी प्रचार के लिए आने को कहा है।

ये भी पढ़ें…धधकते जंगल…आबादी की ओर बढ़ी जंगल की आग ने बढ़ाई लोगों की धड़कनें, जानें हाल

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours