
ख़बर रफ़्तार, मुक्तसर: आर्म्स व एनडीपीएस एक्ट के केस में 10 वर्ष की सजा काट रहे कैदी ने मुक्तसर की जिला जेल में गुंडागर्दी (Punjab Crime News) की। दोषी द्वारा जेल में एक सहायक अधीक्षक के साथ गाली-गलौज करने और उसकी वर्दी फाड़ने का मामला सामने आया है। आरोपित के खिलाफ थाना सदर (Punjab Police) में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
बता दें कि कैदी अजय कुमार पुत्र वेद प्रकाश निवासी कल्याणपुर थाना कीरतपुर जिला रूपनगर छह और मामलों में अंडर ट्रायल चल रहा है। थाना सदर मुक्तसर को दी शिकायत में अधीक्षक जिला जेल मुक्तसर ने बताया कि कैदी अजय कुमार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चंडीगढ़ के आदेशानुसार केंद्रीय जेल रूपनगर से प्रबंधकीय आधार पर परिवर्तित होने के बाद 11 मार्च 2023 को इस जेल में लाया गया था।
सहायक सुपरिटेंडेंट के साथ किया गाली-गलौज, उसकी वर्दी भी फाड़ी
दोपहर को जब उन्होंने जेल के अंदर ही कैदियों को गिरफ्तार करने के लिए कहा तो कैदी अजय कुमार उर्फ रज्जी ने सहायक सुपरिटेंडेंट वरिंदर कुमार के साथ बहस शुरू कर दी, गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज की। इसके बाद वरिंदर कुमार की गर्दन पकड़ ली और उसकी वर्दी फाड़ दी।
थाना सदर मुक्तसर पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर आरोपित के खिलाफ धारा 323,353,186,506 आइपीसी के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
+ There are no comments
Add yours