Priya Marathe: ‘पवित्र रिश्ता’ की उर्मिला नहीं रहीं, प्रिया मराठे ने 38 की उम्र में तोड़ा दम

खबर रफ़्तार, एंटरटेनमेंट डेस्क: मराठी मनोरंजन जगत की लोकप्रिय अभिनेत्री प्रिया मराठे का 38 साल की उम्र में निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस कैंसर से पीड़ित थीं।

लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ फेम मराठी अभिनेत्री प्रिया मराठे के निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गई है। रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस कैंसर से पीड़ित थीं और उनका इलाज चल रहा था। अभिनेत्री ने मुंबई में मीरा रोड स्थित घर पर अंतिम सांस ली और महज 38 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

‘पवित्र रिश्ता’ ने दिलाई पहचान
प्रिया मराठे ने कई मराठी धारावाहिकों और फिल्मों में काम किया था। एक्ट्रेस ने कुछ हिंदी टेलीविजन शोज भी किए थे, जिसमें वो ‘पवित्र रिश्ता’ में अपनी भूमिका से घर-घर में मशहूर हो गईं थीं। एक्ट्रेस ने इस सीरियल में अंकिता लोखंडे की बहन का किरदार निभाया था, जिनका नाम वर्षा देशपांडे था।
इन शोज में भी निभाई थी भूमिका
प्रिया मराठे को उनके शानदार अभिनय के लिए जाना जाता था। एक्ट्रेस को इन शोज में भी उनकी भूमिका के लिए पहचाना जाता था। उन्होंने ‘कसम से’, ‘कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार्स’, ‘उतरन’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप’, ‘सावधान इंडिया’ और ‘भागे रे मन’ जैसे शो किए थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours