ख़बर रफ़्तार, आगरा: ‘जय श्री राम बोल… जय श्री राम बोल’ ये बात 2 युवकों ने एक मुस्लिम कैब ड्राइवर को कहा. जब कैब ड्राइवर ने श्रीराम बोलने से मना किया तो धमकी दी. जिसका दोनों ने वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया में शेयर कर दिया. अब वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आ गई. इतना ही नहीं कैब ड्राइवर ने मारपीट का भी आरोप लगाया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.
बता दें कि पूरा मामला ताजमहल पार्किंग के पास का है. जहां 2 युवक पहुंचे और कैब ड्राइवर मोहम्मद रईस के पास पहुंचकर जय श्रीराम बोलने का दबाव बनाया. इस दौरान कैब ड्राइवर ने कहा कि क्यों बोलूंगा, आज कोई स्पेशल दिन है क्या? जिस पर युवक ने धमकी देते हुए कहा कि ‘तू तीन दिन में जय श्रीराम बोलेगा’. पूरी घटना का वीडियो रिकार्ड कर सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया.
वायरल वीडियो में साफ सुना जा रहा है कि युवक बार-बार कैब चालक को जय श्रीराम कहने कह रहा है. मामला सामने आने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है. पूरी वायरल वीडियो की जांच कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

+ There are no comments
Add yours