ख़बर रफ़्तार, नैनीताल : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते पहाड़ से दिल्ली के लिए संचालित हो रही परिवहन निगम की बसों के संचालन पर संकट गहरा गया है। परिवहन मजदूर महासंघ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लीला बोरा ने पहाड़ की बसों का संचालन बंद होने पर वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों पर सीएनजी बसों की खरीद को लेकर हील हवाली के भी आरोप लगाए है।
प्रदूषण के चलते बीएस-4 रोडवेज बसों के संचालन पर रोक
लीला बोरा ने कहा है कि दिल्ली में प्रदूषण के चलते बीएस-4 रोडवेज बसों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में पहाड़ से करीब 15 बसे दिल्ली के लिए संचालित होती है। जिससे विभाग को लाखों की आमदनी होती है। दिल्ली के लिए इन बसों का संचालन बंद होने के बाद जहां निगम को आमदनी का संकट गहरा जाएगा। वहीं जनता को भी परेशानी उठानी पड़ेगी।

+ There are no comments
Add yours