ख़बर रफ़्तार, देहरादून: भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग इस सत्र में देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर समेत विभिन्न जिलों में नए 51 खनन पट्टों को देने की प्रक्रिया को शुरू किया है।
भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग ने राज्य में नए 51 खनन पट्टों के जरिए खनिज निकासी की तैयारी की है। इन पट्टों के जरिए 50 करोड़ से अधिक का राजस्व मिल सकेगा।
पांच साल तक निकाल सकेंगे खनिज
भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के निदेशक राजपाल लेघा ने बताया कि इन पट्टों के जरिए करीब 50 करोड़ का हर वर्ष राजस्व मिलने की संभावना है। पांच हेक्टेयर वाले खनन पट्टों के लिए पांच साल और पांच हेक्टेयर से अधिक वाले खनन पट्टों पर खनिज निकालने के लिए 10 साल की अनुमति दी जाएगी। इसको लेकर प्रक्रिया को शुरू किया गया है। वन निगम के आरएम मुख्यालय महेश आर्य ने बताया कि इस बार दो और नई नदियों को मिलाकर कुल 13 नदियों में खनन कराया जाएगा। संभावना है कि इस बार राजस्व में बढ़ोतरी होगी।
भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के निदेशक राजपाल लेघा ने बताया कि इन पट्टों के जरिए करीब 50 करोड़ का हर वर्ष राजस्व मिलने की संभावना है। पांच हेक्टेयर वाले खनन पट्टों के लिए पांच साल और पांच हेक्टेयर से अधिक वाले खनन पट्टों पर खनिज निकालने के लिए 10 साल की अनुमति दी जाएगी। इसको लेकर प्रक्रिया को शुरू किया गया है। वन निगम के आरएम मुख्यालय महेश आर्य ने बताया कि इस बार दो और नई नदियों को मिलाकर कुल 13 नदियों में खनन कराया जाएगा। संभावना है कि इस बार राजस्व में बढ़ोतरी होगी।

+ There are no comments
Add yours