ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: पंजाब किंग्स ने गुरुवार को आईपील 2024 में सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल किया। पंजाब किंग्स ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस को रोमांच से भरे मुकाबले में एक गेंद शेष रहते तीन विकेट से मात दी।
गलतफहमी में पंजाब के हाथ लगे शशांक सिंह
पता हो कि पिछले साल आईपीएल नीलामी में शशांक सिंह को खरीदने में कुछ उलझन हुई थी। पंजाब किंग्स ने गलती से शशांक सिंह को अपने खेमे में शामिल किया था। इस बात ने काफी सुर्खियां बटोरी थी और अब खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से इस पर पानी फेर दिया है। शशांक सिंह ने केवल 29 गेंदों में 6 चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 61 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
पंजाब की प्वाइंट्स टेबल में हाल
बता दें कि इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। पंजाब ने चार मैचों में दूसरी जीत दर्ज की। वहीं, गुजरात टाइटंस की टीम चार मैचों में दो जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर काबिज है।

+ There are no comments
Add yours