ख़बर रफ़्तार,बहादराबाद :हरिद्वार जिले में नशे पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने नया अभियान शुरू किया है। इसके तहत नशा बेचने वाले धंधेबाजों का सत्यापन और नशे के दलदल में फंसे पीड़ितों की काउंसलिंग करते हुए उन्हें नशा छोड़ने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने हर थाने में सत्यापन और काउंसलिंग के दो रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने मंगलवार से अभियान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में थाना बहादराबाद परिसर में बहादराबाद क्षेत्र के आसपास नशा कर रहे व्यक्तियों की परेड कराई।
भविष्य में नशा न करने की शपथ दिलाई गई
साथ ही भविष्य में नशा न करने की शपथ दिलाई गई। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि पूर्व में नशे में लिप्त रहे व्यक्तियों को थाने में बुलाया गया। उन्होंने उनसे ड्रग्स व अन्य नशा बेचने वाले और उसकी तस्करी करने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने को कहा।
यदि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति ड्रग्स बेचते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी ने भविष्य में नशा न करने की बात कही। थानाध्यक्ष ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट में पूर्व में गिरफ्तार अपराधियों का सत्यापन किया जा रहा है एवं ड्रग्स लेने वालों की काउंसलिंग की जा रही है।
नशे के धंधेबाजों का सत्यापन, पीड़ितों की काउंसलिंग
जिले भर के थाने-कोतवाली में मंगलवार को नशा पीड़ितों की काउंसलिंग की गई। साथ ही पुलिस टीमों ने नशे के धंधेबाजों का सत्यापन किया।
पुलिस ने क्षेत्र में रहने वाले नशा पीड़ितों को बुलाकर उनके साथ बातचीत करते हुए उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया। जागरूक किया कि नशे से व्यक्ति खुद ही नहीं बल्कि पूरा परिवार बर्बादी के कगार पर पहुंच जाता है, ऐसे में उन्हें नशे से दूर ही रहना चाहिए।
+ There are no comments
Add yours