ऊधमसिंगह नगर जिले की पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को स्मैक के साथ दबोचा,एक तो पंत विवि में पहुंचा था बेचने

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार,रुद्रपुर : ऊधमसिंगह नगर जिले की पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को स्मैक के साथ दबोचा है। पंत विवि परिसर में स्मैक बेचने आए तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से सात ग्राम स्मैक बरामद हुई। वहीं किच्छा में एसटीएफ की टीम ने स्मैक की डिलीवरी देने आए बदायूं के तस्कर को दबोच लिया उसके पास से 118 ग्राम स्मैक बरामद की है। दोनों तस्करों एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

  • चेकिंग के दौरान संदेह होने पर दबोचा

थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह डांगी ने बताया कि शनिवार शाम को एसआइ संजय सिंह, कांस्टेबल जीवन भट्ट, आसिफ हुसैन, विनोद खत्री पंतनगर युनिवर्सिटी परिसर में लोगों को नशीले पदार्थों के विरुद्ध जागरूक कर रहे थे। इस दौरान जब पुलिस टीम बेनी श्मशान घाट पुलिया के पास लोगों को नशे के प्रति जागरूक कर रही थी तो एक युवक पुलिस को देख भागने लगा। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा कर दबोच लिया।

  • तस्कर के पास सात ग्राम स्मैक बरामद

तलाशी लेने पर उसके पास से पुलिस को सात ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम रम्पुरा 84 घंटा मंदिर निवासी देवानंद कोहली पुत्र रमेश कोहली बताया। बताया कि वह स्मैक बिलासपुर बाइपास हाईवे से एक व्यक्ति से लाता है। जिसे वह पंतनगर यूनिवर्सिटी के अंदर बेचता है। बताया कि वह चलते फिरते नशेड़ियों को स्मैक बेचता है। थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह डांगी ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

  • किच्छा में मुखबिर की सूचना पर दबोचा

एसटीएफ के एसआई विपिन चंद्र जोशी शनिवार रात कॉन्स्टेबल अमरजीत सिंह, गोविंद सिंह, वीरेंद्र चौहान के साथ किच्छा क्षेत्र में थे। इसी दौरान मुखबिर ने स्मैक की डिलीवरी की सूचना दी। जिस पर एसटीएफ टीम ने किच्छा पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चला रुद्रपुर मार्ग पर इंटरार्क फैक्ट्री के पास एक संदिग्ध को दबोच लिया।

  • 12 लाख की स्मैक बरामद

सूचना पर एसटीएफ के सीओ सुमित पांडेय भी मौके पर पहुच गए। पकड़े गए संदिग्ध की तालाशी में दो पन्नियों में 118 ग्राम स्मैक बरामद कर ली। स्मैक की कीमत 12 लाख बताई जा रही है। पकड़े गए तस्कर

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours