UKSSSC परीक्षा में सुरक्षा कड़ी, नकल माफिया पर पुलिस की नजर

खबर रफ़्तार, देहरादून: परीक्षा में धोखाधड़ी ना हो सके इसके लिए पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं। साथ ही सभी केंद्रों पर व आसपास के क्षेत्रों में कड़ी चेकिंग भी की जा रही है।

 

आज उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा का आयोजन हो रहा है। ऐसे में पुलिस ने भी विशेष तैयार की है। हाकम सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस और सतर्क हो गई है। जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया गया। वहीं, परीक्षा केंद्रों पर भी कड़ी जांच की गई। परीक्षा के लिए करीब 1.20 लाख अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किए हैं।

 

पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि 445 केंद्रों पर स्नातक स्तरीय परीक्षा हो रही है। हर जिले में नोडल अधिकारी के रूप में एक राजपत्रित अधिकारी को नियुक्त किया गया है, जो व्यक्तिगत भ्रमण करेंगे। पर्यवेक्षण में लगातार परीक्षा केंद्रों, होटलों, कोचिंग सेंटर, संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता रखी जा रही है। सभी परीक्षा केंद्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
सभी परीक्षा केंद्रों पर मेटल डिटेक्टर से चेकिंग की गई। परीक्षा केंद्र के 200 मीटर परिधि के भीतर आने वाले समस्त होटल, धर्मशाला, होमस्टे, साइबर कैफे, इंटरनेट सेंटर, फोटोकापी की दुकानों का निरीक्षण किया गया ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours