खबर रफ़्तार ,सितारगंज :पुलिस ने कार सवार दो युवकों को स्मैक के साथ पकड़ा। उनके कब्जे से 5.57 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। सरकड़ा चौकी प्रभारी कविंद्र शर्मा पुलिस कर्मियों के साथ मंगलवार रात चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच सितारगंज की तरफ से कार आती दिखी। रोकने पर कार में बैठा मलपुरी गांव निवासी हिम्मत सिंह खिड़की खोल कूदकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। ड्राइवर सीट पर बैठे गांव के ही गुरमीत सिंह को भी पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी लेने पर गुरमीत के कब्जे से 3.2 और हिम्मत के कब्जे से 2.55 ग्राम स्मैक बरामद हुई। दोनों के खिलाफ धारा 8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया और वाहन को सीज कर दिया। चौकी प्रभारी शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपी स्मैक खरीदकर बेचने का काम करते हैं और पहले भी मुकदमा दर्ज है। बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया।
+ There are no comments
Add yours