खबर रफ़्तार, हल्द्वानी: हल्द्वानी कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने जनपद के एक होटल में छापा मारकर आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे दिल्ली के चार युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों से नकदी,लैपटॉप और 14 मोबाइल बरामद किए है।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जानकारी दी है कि हल्द्वानी कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने बुधवार को रामपुर रोड स्थित एक होटल में छापा मारा। जहां दिल्ली के चार युवकों को आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपियों के पास से नकदी,लैपटॉप और 14 मोबाइल,सट्टा पर्ची,ताश की गड्डी बरामद किए है। पुलिस ने उनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चारों युवक दिल्ली के निवासी है। हल्द्वानी के एक होटल में आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने नकदी,लैपटॉप और 14 मोबाइल के साथ चारों शातिरों को दबोचा है। इसके अलावा आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
+ There are no comments
Add yours