लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट, यूपी के इस शहर में हिस्ट्रीशीटरों का शुरू हुआ सत्यापन

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, प्रयागराज:  निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन शुरू कर दिया है। इसके साथ ही चिन्हित किए गए 1673 हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी बढ़ा दी गई है।

जमानत पर जेल से छूटकर बाहर आए हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधि का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी, ताकि वह किसी भी तरह से चुनाव में खलल न डाल सकें। लोकसभा चुनाव को लेकर जल्द ही आचार संहिता लगने की बात कही जा रही है, मगर इससे पहले पुलिस की ओर से सभी तैयारियां की जा रही हैं।
खासकर ऐसे अपराधी, हिस्ट्रीशीटर या असामाजिक तत्व जो चुनाव के दौरान शांति-व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं, उन पर कानूनी शिकंजा कसने की कवायद तेज कर दी गई है। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के निर्देश पर शहर, गंगानगर और यमुनानगर जोन के सभी हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन करवाया जा रहा है।

जिले के सभी थाने की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की जानकारी और उनकी गतिविधि का पता लगाकर वेरीफिकेशन कर रहे हैं। पहले चरण के सत्यापन से पता चला है कि जनपद के डेढ़ हजार से अधिक हिस्ट्रीशीटर है, जो अलग-अलग क्षेत्र में रह रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि गुंडा, गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीटर समेत दूसरे किस्म के अपराधियों को सूचीबद्ध किया जा रहा है। चुनाव शुरू होने से पहले इन सभी के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिससे वह दबाव बनाकर मतदाताओं को प्रभावित न कर सकें।

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड: हरक सिंह रावत को कांग्रेस हाईकमान ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, उड़ीसा के चुनाव पर्यवेक्षक बनाए गए

कुल हिस्ट्रीशीटर : 2443

मौजूद : 1673

जेल में : 174

मृत: 202

लापता : 394

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours