
खबर रफ़्तार, नई दिल्ली : पीएम मोदी आज शाम पांच देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के इस संबोधन का विषय अभी तक सामने नहीं आया है। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी कल से लागू हो रहीं जीएसटी की नई दरों के बारे में बातचीत कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन शाम पांच बजे होगा। प्रधानमंत्री के संबोधन के विषय के बारे में मीडिया रिपोर्ट में कयास लगाया जा रहा है कि वे जीएसटी के रिफॉर्म पर बात कर सकते हैं। बता दें कि, देश में कल से जीएसटी 2.0 की नई दरें लागू होंगी। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घोषणा की थी कि जीएसटी सुधार दिवाली तक लागू कर दिए जाएंगे।


+ There are no comments
Add yours