भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया। टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। पीएम मोदी ने अब बातचीत का पूरा वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पीएम के साथ अपने अनुभव साझा किए। टीम इंडिया के साथ कोच अमोल मजूमदार और बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मनहास भी मौजूद रहे।
बातचीत की शुरुआत कोच अमोल मजूमदार ने की। उन्होंने पीएम को शुक्रिया कहा और बोले, ‘हम यहां आपके आवास पर आकर खास महसूस कर रहे हैं। मैं आपको एक कैंपेन के बारे में बताऊंगा, जो भारत की बेटियों ने कमाल कर दिया है। दो साल से ये लगे हुए थे। मेहनत बहुत की है इन्होंने। हर प्रैक्टिस सेशन में इन्होंने अपने सबकुछ झोंक दिया। यही कहूंगा कि इनकी मेहनत रंग लाई है।’
इसके बाद हरमनप्रीत बोलती हैं, ‘सर मुझे अभी भी याद है कि हम 2017 में आपसे मिले थे, लेकिन ट्रॉफी के साथ नहीं आए थे। यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि जिस चीज के लिए हम इतने वर्षों से मेहनत कर रहे थे, वो ट्रॉफी लेकर हम आ पाए और आपने मिलकर हमारी खुशी को दोगुना और ज्यादा बढ़ा दी है। हमारा यही मकसद है कि हम भविष्य में आपसे और ज्यादा मिलें। बार बार आपके साथ और टीम के साथ तस्वीरें खिंचवाते रहें।’
+ There are no comments
Add yours