पीएम मोदी ने भारत की G20 अध्यक्षता के Logo और वेबसाइट किया लांच, देशवासियों को दी बधाई

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार ,नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की G20 अध्यक्षता के लोगो और वेबसाइट लांच करते हुए कहा कि इस Logo और थीम के जरिए हमने एक संदेश दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैं भारत की जी20 अध्यक्षता के ऐतिहासिक अवसर पर देशवासियों को बधाई देता हूं। ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ विश्व के प्रति भारत की करुणा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि G20 ऐसे देशों का समूह है, जिनका आर्थिक सामर्थ्य, विश्व की 85% GDP का प्रतिनिधित्व करता है। G20 उन 20 देशों का समूह है, जो विश्व के 75% व्यापार का प्रतिनिधित्व करता है और भारत अब इस G20 समूह का नेतृत्व करने जा रहा है, इसकी अध्यक्षता करने जा रहा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours