ख़बर रफ़्तार, पिथौरागढ़: एसओजी और कोतवाली पिथौरागढ़ की टीम ने शातिर नशा तस्कर दंपति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जिनके कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद किया है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 5 लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार दंपति पूर्व में भी नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं. आरोपी पति के खिलाफ एनडीपीएस और आबकारी एक्ट के तहत पहले से चार मुकदमे दर्ज हैं.
एसपी रेखा यादव ने बताया कि नशे पर अंकुश लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, जहां मुखबिर के सूचना पर सीओ गोविंद बल्लभ जोशी के नेतृत्व में एसओजी और पुलिस की टीम ने चेकिंग चलाई, इसी बीच पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा. पुलिस को संदेह होने पर उसका पीछा करके दबोच लिया गया और तलाशी ली तो उसके पास से 13.17 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसका नाम सूरज भंडारी निवासी कनालीछीना पिथौरागढ़ का रहने वाला है, उसके साथ एक महिला थी, जिसने अपना नाम मीनाक्षी बताया और महिला के पास से 90 हजार 150 रुपये बरामद हुए.
पूछताछ में महिला ने बताया कि यह रकम स्मैक बेचकर मिली है और वह अपने पति सूरज के साथ स्मैक का कारोबार करती है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोतवाली पिथौरागढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.बरामद स्मैक की कीमत करीब 5 लाख 26 हजार 800 रुपये आंकी जा रही है. एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव ने बताया कि ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान के तहत पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग चलाई जा रही है. जिसके तहत पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए दंपति के ऊपर पूर्व में चार मामले दर्ज हैं. पूछताछ की जा रही है कि आरोपियों द्वारा स्मैक कहां से लाई गई थी.
+ There are no comments
Add yours