ख़बर रफ़्तार, नैनीतालः उत्तराखंड की पिथौरागढ़ पुलिस ने युवती की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के मामले में सख्त रुख अख्तियार करते हुए आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ पुलिस की ओर से मामले का खुलासा करते हुए कहा गया कि बेरीनाग की एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश के महू इंदौर निवासी भावेश चौहान उसकी आपत्तिजनक फोटो उसके परिजनों और रिश्तेदारों को भेज रहा है। जिससे वह मानसिक तनाव में हैं। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर थाना प्रभारी महेश चन्द्र की अगुवाई में पुलिस टीम ने आरोपी को सर्विलांस की मदद से महू से गिरफ्तार कर लिया।
वहीं,आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
+ There are no comments
Add yours