पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर ने PWD दफ्तर में की तालाबंदी, प्रशासन में हड़कंप, SDM को चेतावनी देकर बैरंग लौटाया

खबरे शेयर करे -

  खबर रफ़्तार,पिथौरागढ़ : अशोकनगर-बेलतड़ी मार्ग निर्माण का लेकर विधायक के नेतृत्व में चल रहा आंदोलन तेज हो गया है। विधायक के धरने के तीसरे दिन तक भी शासन स्तर से किसी तरह की कार्यवाही नहीं होने से विधायक मयूख महर ने लोनिवि प्रांतीय खंड कार्यालय में गुरुवार को तालाबंदी कर दी। तालाबंदी के चलते कार्यालय में कामकाज नहीं हो सका।

शासनादेश एक साल पूर्व, काम अभी तक शुरू नहीं

अशोकनगर-बेलतड़ी मोटर मार्ग में एक किमी सड़क की स्वीकृति और शासनादेश एक साल पूर्व हो गए थे। मगर अभी तक मार्ग निर्माण प्रारंभ नहीं हो सका है, जिसे लेकर बीते दिनों विधायक ने चेतावनी दी थी। एक नवंबर से वह धरने पर भी बैठ गए। धरने के तीसरे दिन विधायक मयूख महर ग्रामीणों सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ लोनिवि कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने कार्यालय मेंं तालाबंदी कर दी, जिससे कामकाज ठप हो गया।

एसडीएम को लौटाया

विधायक की तालांबदी से प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसडीएम सदर अनुराग आर्य लोनिवि कार्यालय पहुंंचे। वह अपने साथ शासनादेश की काॅपी लेकर आए और बताया कि कार्यवाही जारी है और दस नवंबर से कार्य प्रारंभ हो जाएगा। जिस पर विधायक महर भड़क गए। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यवाही विगत एक साल से चल रही है। इसे वह नहीं मानते हैं, उन्हें तत्काल कार्य प्रारंभ चाहिए। एसडीएम के धरने से उठने का अनुरोध करने पर विधायक ने दो टूक उत्तर देकर उन्हें बैरंग लौटा दिया।

10 को ग्रामीणों संग कांग्रेसी करेंगे प्रदर्शन

विधायक मयूख महर ने एसडीएम को चेतावनी देते हुए कहा कि 10 नंवबर को शरदोत्सव का उद्घाटन करने आ रहे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पिथौरागढ़ में उतरने नहीं दिया जाएगा। नैनी सैनी हवाई पट्टी से लेकर नगर में जितने भी हेलीपैड हैं , सभी स्थानों पर ग्रामीणों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। गोली भी चले तो कोई भी अपने स्थान से नहीं हटेगा।

बुजर्ग भी विधायक संग धरने पर बैठे

तीसरे दिन विधायक के साथ 95 वर्षीय वृद्ध रेवाधर भट्ट, कै. तारा दत्त्त भट्ट, नीलम भट्ट, धरना संयोजक दया किशन भट्ट, नीतू भट्ट, गीता भट्ट, सरस्वती देवी, राजेंद्र भट्ट, भुवन पांडेय, शमशेर महर, पूर्व सैनिक महादेव भट्ट, गोविंद बिष्ट सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठे।

धरनास्थल पर होंगे भजन , कीर्तन

शुक्रवार को लोनिवि कार्यालय प्रांगण में धरनास्थल पर सरकार की सद्बुद्धि के लिए दिन भर भजन, कीर्तन होंगे। इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे धरनास्थल पर पहुंच कर सद्बुद्धि के लिए भजन, कीर्तन गायन करेंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours