
ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: गीत-संगीत के क्षेत्र में पंजाबी मिट्टी की खूशबू ही अलग रही है। यहां की कला और कलाकारों का जमीन से जुड़ाव होने की वजह से जो संगीत निकला, उसमें एक रूहानी एहसास हमेशा रहा है।
यह बात अलग है कि फिल्मों में पंजाबी रैप की लोकप्रियता ने यहां के सूफियाना संगीत को सीमित कर दिया है। पंजाबी संगीत की इन दो धाराओं को अगर एक रोमांचक कहानी के साथ गूंथ दिया जाए तो बनती है सोनी लिव की नई सीरीज चमक, जो एक म्यूजिकल थ्रिलर है।
रोहित जुगराज निर्देशित सीरीज के पहले सीजन की कहानी एक लोकप्रिय गायक और उसकी पत्नी की लाइव परफॉर्मेंस के दौरान हत्या और सालों बाद उसके बेटे द्वारा अनजाने में उसकी पड़ताल शुरू करने के बारे में है। यह पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में होने वाली सुरों की सियासत को भी सामने लाती है।
चमक की सबसे बड़ी खूबी यह है कि कहानी अपने किरदारों के जरिए संगीत की कशिश और इनवेस्टिगेटिव थ्रिलर की तपिश को साथ लेकर चलती है।
+ There are no comments
Add yours