कुल्हाड़ी से काटकर माता-पिता ने की बेटे की हत्या, पूछताछ में बताई ये वजह

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, सीतापुर:  दो दिन पूर्व झाड़ियों में मिले शव की पहचान उजागर करने के साथ पुलिस ने घटना का अनावरण कर दिया है। युवक को उसके माता-पिता ने ही करीब सप्ताहभर पूर्व कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला था। पत्नी को जब मायके में पति के गायब होने की सूचना मिली तो उसने सास-ससुर पर शक जाहिर किया। दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों ने जुर्म स्वीकार कर लिया।

आए दिन होता था माता-पिता से लड़ाई-झगड़ा

रीतू ने बताया कि आए दिन दीपू की माता-पिता से लड़ाई-झगड़ा होता था। शिकायतपत्र मिलने के साथ सक्रिय हुई पुलिस ने दीपू के पिता रामदास पुत्र सहजू व माता विमला देवी को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने कुल्हाड़ी से दीपू का कत्ल करने का जुर्म स्वीकार किया। प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि मां-बाप ने दीपू को मारने की बात स्वीकार कर ली है। हत्यारोपितों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है।

यह भी पढ़ें- पत्नी ने प्रेमी के साथ रचा था हत्या का षड्यंत्र, शराब पिलाने के बहाने कराई थी हत्या

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours