खबर रफ्तार, टिहरी: प्रतियोगिता में भारत सहित 11 देशों के 57 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता का समापन 30 जनवरी 2026 को होगा।
पर्यटन विकास परिषद की ओर से कोटीकॉलोनी में आयोजित पैराग्लाइडिंग एक्रो एंड एसआईवी प्रतियोगिता में पैराग्लाइड हवा में खूब करतब दिखा रहे हैं।
पैराग्लाइडर जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम पंचायत कुठ्ठा और टिहरी जिले के प्रतापनगर से टेकऑफ कर टिहरी बांध की झील किनारे कोटीकॉलोनी में लैंडिंग कर रहे हैं। 27 जनवरी से आयोजित पैराग्लाइडर प्रतियोगिता का समापन 30 जनवरी 2026 को होगा। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पहुंचने की उम्मीद है।
प्रतियोगिता में भारत सहित 11 देशों के 57 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। हवा में पैराग्लाइडरों के करतब देखने के लिए कोटीकॉलोनी और कुठ्ठा और प्रतापनगर के नजदीकी गांवों के अधिकतर लोगों की निगाहें आसमान पर टिकी हुई हैं।

+ There are no comments
Add yours