पंतनगर :एक और छात्रा ने लगाया डॉक्टर पर दुष्कर्म का आरोप ,एक दिन पहले गिरफ्तार

खबरे शेयर करे -

  ख़बर रफ़्तार,पंतनगर : जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी महाविद्यालय की एक और छात्रा ने डॉ. दुर्गेश कुमार पर इलाज के नाम पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर मंगलवार को छात्रा की तहरीर पर पंतनगर थाने में आईपीसी की धारा 354, 506 व 376 के तहत दर्ज कर लिया गया है।

एक दिन पहले ही डॉ. दुर्गेश को एक छात्रा से यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मंगलवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। सोमवार को छात्राओं के प्रदर्शन के दौरान एसएसपी ने सभी छात्राओं को आश्वस्त किया था कि किसी के साथ भी ऐसी घटना वर्तमान या पूर्व में घटित हुई हो तो वह नि:संकोच अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।

एसएसपी के आश्वासन पर एक अन्य छात्रा ने डॉ. दुर्गेश के खिलाफ शिकायत की। इस प्रकरण में कुछ अन्य छात्राओं ने भी आरोपी डॉक्टर के खिलाफ यौन शोषण करने की बात कही है। एसएसपी का कहना है कि यदि किसी अन्य पीड़ित छात्रा की तहरीर आती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 

 

एक और छात्रा ने लगाया आरोप
इधर, पंतनगर विवि के छात्र-छात्राओं के ट्विटर हैंडल पर वायरल हो रहे एक मैसेज में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय की एक और छात्रा ने भी आरोपी डॉक्टर के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है। अब देखना होगा कि ये छात्रा पुलिस के पास जाती है या नहीं। उधर, छात्रा से यौन शोषण के आरोपी डॉक्टर को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

डॉक्टर की बयानबाजी से खुला मामला… 
विवि अस्पताल के डॉ. दुर्गेश कुमार पर इलाज के नाम पर तकनीकी रूप से दुष्कर्म करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले में जब डॉक्टर से पिछले दिनों बात की गई तो उन्होंने पीड़ित छात्रा पर ही आरोप लगाते हुए उसे गर्भवती बताकर गर्भपात की गोलियां लेने के लिए आने का बयान दिया था।

इस खबर के प्रकाशित होने के बाद छात्रा ने अपने साथ हुए गलत काम की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से छात्र-छात्राओं को दी। ये पोस्ट जब वायरल हुई हो एसएसपी के पास भी पहुंची और उन्होंने संज्ञान में लेते हुए सीओ अनुष्का बडोला को छात्रावास भेजा। छात्रा से बातचीत की तब जाकर 161 के बयान हुए और उसकी तहरीर पर रात 11 बजे मुकदमा दर्ज हुआ। अब एक और छात्रा से यौन शोषण का मामला सामने आया है। 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours