डेढ़ साल की काव्या की दर्दनाक मौत: छत का प्लास्टर गिरा, मां के साथ सो रही थी मासूम

खबर रफ़्तार, पिलखुवा: परिजनों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण मकान की छत में सीलन आ गई थी। मकान की हालत पहले से ही खराब थी, पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।

यूपी के हापुड़ स्थित पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के माता मोहल्ले में गुरुवार दोपहर हादसे में डेढ़ साल की मासूम काव्या की प्लास्टर गिरने से मौत हो गई। जबकि उसकी मां रेखा गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के वक्त दोनों सो रही थीं।

मां संग बेड पर सो रही थी मासूम
परिजन के अनुसार माता मोहल्ला निवासी विक्की तिरपाल का काम करता है और मजदूरी कर जैसे-तैसे घर चलाता है। गुरुवार को वह काम पर गया था। घर का काम खत्म कर उसकी पत्नी ने डेढ़ साल की बच्ची काव्य कमरे में बेड पर सो रही थी।
मौके पर ही हो गई मासूम की मौत
इसी दौरान घर की जर्जर छत का प्लास्टर भरभरा कर नीचे गिर गया, जिससे मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई और मां गंभीर रूप से घायल हो गई।
लगातार हो रही बारिश से आ गई थी सीलन

परिजनों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण मकान की छत में सीलन आ गई थी। मकान की हालत पहले से ही खराब थी, पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। सूचना पर प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा और हालात का जायजा लिया। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours