बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ ‘शैतान’ का राज, अजय देवगन की फिल्म पर हुई नोटों की बरसात

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  साल 2024 की मच अवेटेड फिल्म शैतान एक सुपरनैचुरल बेस्ड फिल्म है। यह गुजराती फिल्म वश की रीमेक है, जिसका निर्देशन दिग्गज फिल्ममेकर विकास बहल (Vikas Bahl) ने किया है।

बॉक्स ऑफिस पर छाया शैतान

सुपरनैचुरल बेस्ड शैतान को क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। विलेन के किरदार में आर माधवन ने भी धमाल मचाया है और अजय देवगन के अभिनय के क्या ही कहने। फिल्म ने ऑडियंस का दिल तो जीता है, बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल कर दिया है। मूवी ने पहले दिन शानदार शुरुआत की है। ओपनिंग कलेक्शन से साफ है कि फिल्म वीकेंड पर भी धुआंधार कमाई करेगी।

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, अजय देवगन और आर माधवन स्टारर शैतान ने पहले दिन शानदार बिजनेस किया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन फिल्म की कमाई 15.21 करोड़ रुपये रहा, जो एक अच्छी शुरुआत है। फिल्म ने शुक्रवार को इतना अच्छा बिजनेस किया है तो यकीनन शनिवार और रविवार को फिल्म का कारोबार और भी शानदार हो सकता है।
क्या है शैतान की कहानी?

कबीर (अजय देवगन) अपनी पत्नी ज्योति (ज्योतिका) और बच्चों जानवी (जानकी बोधीवाला) व ध्रुव (अंगद राज) के साथ एक हैप्पी फैमिली बिता रहा होता है। वह अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने अपने फार्महाउस जाता है, लेकिन तभी उसकी मुलाकात वनराज (आर माधवन) से होती है जो एक तांत्रिक होता है।

वनराज, कबीर की बेटी को अपने वश में कर लेता है और उसे अपने साथ ले जाने की जिद्द करता है। कबीर और ज्योति अपनी बेटी को खतरनाक तांत्रिक से कैसे बचाता है, यही शैतान की कहानी है।

यह भी पढ़ें- भाजपा में शामिल हुए मनीष खंडूड़ी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दिलाई सदस्यता

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours