रामनवमी के पर्व पर अयोध्या में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, लोगों ने सरयू में लगाई डुबकी

खबरे शेयर करे -

अयोध्या। रामनवमी के पर्व पर राम की नगरी अयोध्या में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं। सुबह से ही सरयू में स्नान के साथ पूजन अर्चन का दौर चल रहा है। सरयू में स्नान के बाद श्रद्धालुओं की ओर से नागेश्वर नाथ, राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला, हनुमानगढ़ी और कनक भवन में पूजन अर्चन किया जा रहा है।

अयोध्या की सभी सड़कें श्रद्धालुओं से पटी हुई हैं। पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। यातायात डायवर्सन लागू कर दिया गया है। सड़कों ही नहीं राम नगरी की गलियों में भी भारी भीड़ है। रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी है। दोपहर 12ः00 बजे कनक भवन और राम जन्मभूमि में रामलला का प्रतीकात्मक जन्म होगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours