ट्रेन में चलने वाले जीआरपी के एस्कॉर्ट में अब महिला सिपाही भी तैनात,त्योहारों के समय भीड़ प्रबंधन के लिए वार्षिक कैलेंडर तैयार होगा

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार , देहरादून: ट्रेनों में चलने वाले जीआरपी के एस्कॉर्ट में अब महिला सिपाही भी होंगी। इसके लिए डीआईजी रेलवेज ने निर्देश जारी किए हैं। अभी तक दो पुरुष सिपाही एस्कॉर्ट में चलते हैं। जीआरपी की ओर से रेलवे यात्री जागरूकता सप्ताह (11 से 17 दिसंबर) चलाया जा रहा है।

इसके तहत बुधवार को डीआईजी पी रेणुका देवी भी देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंची थीं। उन्होंने यात्रियों से बात की और सुरक्षा संबंधित लिखित सामग्री वितरित की। उन्होंने कहा कि अब जीआरपी के चारों थानों में महिला हेल्प डेस्क अनिवार्य रूप से बनाई जाएगी। इसमें महिला दरोगा और महिला सिपाहियों की तैनाती की जाएगी। त्योहारों के समय भीड़ प्रबंधन के लिए वार्षिक कैलेंडर भी तैयार किया जाएगा।

ये बताईं भविष्य की योजनाएं 
-ऋषिकेश जीआरपी एसपी कार्यालय व प्रशासनिक भवन निर्माण के लिए रेलवे से पत्राचार किया जाएगा।
-टनकपुर में जीआरपी चौकी और बैरक निर्माण केे लिए पूर्वोत्तर रेलवे को लिखा जाएगा।
-जीआरपी में 187 पदों के सृजन के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है।
-लंबे समय से जीआरपी में तैनात कर्मियों को हटाकर नए कर्मियों को नियुक्त किया जाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours