उत्तराखंड में अब कड़ाके की ठंड का सितम, इन जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट; पढ़ें मौसम का हाल

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, देहरादून:  उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। अब बर्फबारी के साथ-साथ बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। पहाड़ों पर तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ऊंचाई वाले इलाकों पर बर्फबारी की वजह से तापमान लगातार गिरता जा रहा है। वहीं, नाले और झरने अब जमने लगे हैं।

कुमाऊं में चोटियों पर हल्के हिमपात की सूचना है। बादल विकसित होने से ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान में भी मामूली वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि, सुबह-शाम कड़ाके की ठंड बरकरार है।

यह भी पढ़ें: हरिद्वार आज आएंगे उपराष्ट्रपति, सुरक्षा का अभेद्य दुर्ग तैयार; CM योगी भी होंगे खास कार्यक्रम में शामिल

हिमपात और बारिश के हैं आसार

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, उत्तराखंड में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात के आसार हैं। आसपास के निचले इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है। जिससे तापमान में गिरावट आने के आसार हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours