ख़बर रफ़्तार, देहरादून: उत्तराखंड में निजी सुरक्षा एजेंसियों के पंजीकरण के लिए अब ऑनलाइन प्रक्रिया आरंभ की जा रही है। इसके लिए प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी लाइसेंसिंग पोर्टल शुरू किया जा रहा है। इस पोर्टल के जरिये निजी सुरक्षा एजेंसियों को आवेदन से लेकर लाइसेंस प्राप्त करने में आसानी होगी। इससे उन्हें यह भी पता चल सकेगा कि उनका आवेदन किस स्तर पर लंबित है।
सुरक्षा एजेंसियों को किया जाएगा दुरुस्त
अब पंजीकरण का रास्ता होगा आसान
यह भी बताया गया कि निजी सुरक्षा एजेंसियों को पंजीकरण कराने में इस समय काफी लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। ये एजेंसियां जिला अथवा प्रदेश स्तर पर कार्य के लिए आवेदन करती हैं। कई बार उन्हें यह पता नहीं चल पाता कि उनका आवेदन किस स्तर पर लंबित है। इस कारण लाइसेंस मिलने में काफी देर हो जाती है। इसे देखते हुए अब इस पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन करने का निर्णय लिया गया है।
निजी सुरक्षा एजेंसी के लिए पोर्टल पर करें अप्लाई
ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बनाए गए पोर्टल से उत्तराखंड को भी जोड़ा जा रहा है। निजी सुरक्षा एजेंसी के लिए अब इसी पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इसके बाद उन्हें एक आवेदन नंबर मिलेगा, जिससे आवेदन करने वालों को पंजीकरण की प्रक्रिया के संबंध में पूरी जानकारी मिल सकेगी। पोर्टल से उत्तराखंड को जोड़ने की तैयारी पूरी हो चुकी है।
+ There are no comments
Add yours