श्रीनगर बेस अस्पताल में अब सुबह साढ़े 8 बजे से शुरू होगा ओपीडी रजिस्ट्रेशन, मरीजों को मिलेगी सहूलियत

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, श्रीनगर: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 शुरू होने में महज 7 दिन बचे हैं. ऐसे में श्रीनगर के बेस अस्पताल प्रशासन भी अस्पताल में व्यवस्थाएं जुटाने में लग गया है. बेस अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के साथ ही ओपीडी रजिस्ट्रेशन का समय भी आधे घंटे पहले कर दिया गया है. अब अस्पताल का ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर सुबह 9 बजे के बजाय 8:30 बजे खुल जाएगा. ताकि, दूर दराज से आने वाले मरीजों को लंबी कतार के बजाय पर समय पर पर्ची बनाने में मदद मिल सके. इसके अलावा यात्रियों को भी सहूलियत मिल सके.

Base Hospital Srinagar

हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय बेस टीचिंग चिकित्सालय श्रीनगर यानी बेस अस्पताल श्रीकोट के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अजेय विक्रम सिंह ने बताया कि अस्पताल के ओपीडी पंजीकरण के समय में बदलाव किया गया है. जिसमें ओपीडी पंजीकरण काउंटर, बिलिंग काउंटर, भर्ती काउंटर मरीजों के हित में साढ़े 8 बजे से खोल दिए जाएंगे. पहले इन काउंटरों को 9 बजे खोला जाता था. उन्होंने कहा कि अस्पताल के मेडिकल रिकॉर्ड विभाग की अति आवश्यक सेवाओं को देखते हुए सभी तैनात कार्मिकों को समय पर काउंटरों पर बैठने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि, अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें ना हो.

चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अजेय ने बताया कि पंजीकरण संबंधी काउंटर में पहली पाली सुबह 8:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से रात 8:30 बजे तक चलेगा. जबकि, तीसरी पाली रात 8:30 बजे से सुबह रात 8:30 बजे तक संचालित होंगे. उन्होंने कहा कि इन काउंटरों पर तैनात सभी कार्मिकों को समय पर उपस्थित रहकर जन सुविधा को बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- श्रीनगर में फल के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों के फ्रूट्स जलकर हुए खाक

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours