खबर रफ़्तार, नई दिल्ली: पुलिस के अनुसार, अब तक 11 लोगों को मलबे से सुरक्षित निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव अभियान अभी भी जारी है, क्योंकि मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका है।
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित दरगाह शरीफ पत्ते शाह में शुक्रवार को एक दुखद हादसा हो गया। दरगाह के एक कमरे की छत अचानक ढह गई, जिसके मलबे में कई लोग फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू कर दिया।