निक्की हत्याकांड: आरोपी पति का एनकाउंटर, बोला – मुझे कोई पछतावा नहीं

खबर रफ़्तार, ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। निक्की के हत्यारे पति का पुलिस ने एनकाउंटर किया है। निक्की का हत्यारा पति विपिन ने मेडिकल के दौरान पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने उसे रोकने के लिए गोली मारी, जो पैरों में लगी है। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने थिनर की बोटल जहां से खरीदी थी, वो बरामद करने के लिए उसे लेकर जा रही थी। तभी विपिन ने पुलिस की पिस्टल छीन ली और भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने गोली चलाई और गोली उसके पैर में लग गई।

अस्पताल में मीडिया से बातचीत में पत्नी निक्की की हत्या के आरोपी विपिन भाटी ने कहा कि मुझे कोई पछतावा नहीं है। मैंने उसे नहीं मारा है। वह खुद मर गई। पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते रहते हैं, यह बहुत आम बात है।

बता दें कि ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड ने सभी को झकझोर दिया है। मृतका निक्की के पिता भिकारी सिंह ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस जघन्य अपराध के लिए कठोर सजा की मांग की बैय़ उन्होंने कहा कि आरोपियों को एनकाउंटर होना चाहिए और उनके घर पर बुलडोजर चलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को दहेज की मांग पूरी न होने पर जिंदा जला दिया गया है।

मृतका के पिता ने कहा कि मेरी बड़ी बेटी ने मुझे फोन करके बताया कि क्या हुआ है। हम अस्पताल पहुँचे, ये लोग उसे आग लगाकर भाग गए थे। उनके पड़ोसी उसे फोर्टिस अस्पताल ले गए। जब ​​हम पहुँचे तो वह 70% जल चुकी थी।

बता दें कि दादरी इलाके के रूपवास गांव की रहने वाली निक्की की शादी 9 दिसंबर 2016 को कासना क्षेत्र के सिरसा निवासी विपिन से हुई थी। शादी के बाद से ही निक्की को दहेज के लिए प्रताड़ना झेलनी पड़ी। घटना 21 अगस्त की शाम 5 बजकर 30 मिनट की है। आरोप है कि उस दिन भी निक्की के साथ मारपीट की गई। इसके बाद ससुराल वालों ने उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। इसके बाद निक्की को प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही निक्की ने दम तोड़ दिया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours