घर में अकेली तीन बहनों के साथ पड़ोसियों ने की मारपीट, पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, लक्सर:  घर में अकेली तीन बहनों के साथ पड़ोसियों ने घर में घुसकर मारपीट कर दी। इसमें एक बहन बुरी तरह घायल हो गई। पुलिस ने भाई-बहन समेत तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कुन्हारी गांव निवासी चांदमीना ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 16 जनवरी को उसके माता-पिता घर से बाहर गए हुए थे। घर पर वह और उसकी बहन बुलबुल तथा खुशबू अकेले थे।
इसी बीच उनके पड़ोसी अफसाना व अस्ताना और उसका भाई नौशाद लाठी, डंडे व चाकू लेकर उनके घर में घुस आए तथा गाली गलौच करते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस पर उसकी बहन बुलबुल बुरी तरह घायल हो गई।

उनके शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर आ गए। इस पर आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढे़ं –अयोध्या में बनेगा उत्तराखंड सदन, यूपी सरकार ने आवंटित की जमीन; सीएम धामी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी का किया आभार व्यक्त

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours