नीट पेपर लीक मामलाः सीबीआई की टीम ने रांची में की कार्रवाई, रिम्स की डॉक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, रांचीः नीट पेपर लीक मामले की आंच रांची तक पहुंच चुकी है. पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम ने रांची के रिम्स से फर्स्ट ईयर की छात्रा को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

सॉल्वर गैंग में शामिल होने की सूचना

नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम को यह जानकारी मिली थी कि रांची के रिम्स की फर्स्ट ईयर एमबीबीएस की छात्रा सॉल्वर गैंग में शामिल है. जानकारी मिलने के बाद गुरुवार की देर रात सीबीआई की टीम ने रिम्स हॉस्टल में अपनी दबिश दी. रिम्स के गर्ल्स हॉस्टल में जाकर टीम इस छात्रा को अपने साथ ले गई. फिलहाल सीबीआई रांची में ही छात्रा से पूछताछ कर रही है.

सॉल्वर गैंग की सदस्य

सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिरासत में ली गई छात्रा झारखंड के रामगढ़ जिले की रहने वाली है. सीबीआई को जानकारी मिली थी कि नीट पेपर लीक मामले में वह सॉल्वर गैंग में शामिल थी. पटना में हुई गिरफ्तारी के बाद इस छात्रा का भी नाम सामने आया है. जानकारी मिल रही है कि छात्रा ने सॉल्वर गैंग में शामिल होने के बात भी स्वीकार की है.

पटना में हुई थी चार छात्रों की गिरफ्तारी

बता दें कि पटना एम्स से बुधवार को सीबीआई ने तीन छात्रों को हिरासत में लिया था, जबकि चौथा खुद सीबीआई के सामने पेश हुआ था. सीबीआई की टीम ने उनसे लगभग 9 घंटे तक पूछताछ की थी. पूछताछ के बाद सभी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन की रिमांड परे भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि इन सभी का सॉल्वर गैंग से संबंध है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours