ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी: भीमताल में पदमपुरी मोटर मार्ग पर बमेटा गांव के पुल से लगे गदेरे में बीते मंगलवार को नहाते समय छुट्टी में आए भारतीय सेना के जवान हिमांशु दफौटिया डूब गया था.हिमांशु को डूबता देख उसके दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. पिछले पांच दिनों से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम हिमांशु की खोजबीन में लगी हुई है. लेकिन जवान का शव नहीं मिल पाया है.
इधर हिमांशु के परिजनों ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के रेस्क्यू अभियान में सवाल खड़े करते हुए बिना उपकरणों के रेस्क्यू अभियान चलाने जाने पर नाराजगी जाहिर की है. पांच दिन से परिजनों का हाल बेहाल हैं.उन्होंने जिला प्रशासन से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को उपकरण दिलाकर हिमांशु को जल्द ढूंढने की मांग की है.वहीं मामले में एसडीएम केएन गोस्वामी ने कहा कि टीम रेस्क्यू अभियान चला रही है, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई है. एसडीएम ने कहा कि ड्रोन की मदद से भी हिमांशु को खोजा जा रहा है.
+ There are no comments
Add yours