ख़बर रफ़्तार, लखनऊ : एसटीएफ ने लखनऊ में फेन्सेडिल और कोडीन युक्त दवाओं की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह फर्जी फर्मों और नकली ई-वे बिलों के जरिए दवाओं को बांग्लादेश भेजता था।
लखनऊ में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की। गुरुवार को आलमबाग मवैया रोड स्थित टेड़ी पुलिया तिराहे के पास अभिषेक शर्मा और शुभम शर्मा को गिरफ्तार किया। दोनों फेन्सेडिल कफ सिरप और कोडीन युक्त दवाओं की अवैध तस्करी से जुड़े थे। काफी दिनों से फरार चल रहे थे। जिनकी तलाश में टी दबिश दे रही थी।

+ There are no comments
Add yours