ख़बर रफ़्तार, नैनीताल: रामनगर में गर्जिया मंदिर के टीले के सुरक्षात्मक कार्य के लिए शासन ने 579.11 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी है। विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर स्थित गर्जिया देवी मंदिर के मुख्य टीले को आपदा प्रबंधन के तहत कोसी नदी की बाढ़ से बचाव के लिए सुरक्षात्मक कार्य योजना के लिए 579.11 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद अब गर्जिया मंदिर के टीले का कार्य जल्द शुरू होगा। वहीं सिंचाई विभाग ने भी मंदिर के निर्माण के लिए निविदा निकाली है।
ये पढ़ें- उत्तराखंड: महाविद्यालयों में जल्द होगी 117 योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति, विभाग ने शुरू की प्रक्रिया
कैंची धाम को जगमगाने के लिए लगेंगे दो नए ट्रांसफार्मर
+ There are no comments
Add yours