Nainital News: बागेश्वर से अल्मोड़ा का सफर अब होगा आसान

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी:मैदानी क्षेत्रों के साथ ही पहाड़ों में भी सड़कों के सुधारीकरण पर तेजी से काम हो रहा है। बागेश्वर से अल्मोड़ा की 67 किमी सिंगल सड़क भी टू लेन बनने जा रही है। केंद्र की ओर से सड़क बनाने के लिए 923 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। सड़क निर्माण का काम दो पैकेज में स्वीकृत है।

ये भी पढ़ें…देहरादून : आज और कल दो दिन आम जनता के लिए खुली रहेगी निवेशक सम्मेलन स्थल पर लगी प्रदर्शनी

एनएच पीडब्ल्यूडी को टू लेन सड़क बनाने के लिए दो पैकेज में स्वीकृत बागेश्वर से कनगाड़छीना तक का सफर 32 किमी है। जिसमें निविदा प्राप्त हो चुकी हैं। कनगाड़छीना से अल्मोड़ा की दूरी 35 किमी है। यहां वन भूमि हस्तांतरण की सैद्धांतिक स्वीकृति भी मिल चुकी है। दरअसल यह सड़क काफी तंग है और अक्सर इस रोड में दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कई बार मांग करने के बाद अब स्वीकृति मिलने से अल्मोड़ा से बागेश्वर और बागेश्वर से अल्मोड़ा जाने वालों का मार्ग आसान और सुरक्षित होने की उम्मीद है। टू लेन सड़क बन जाने से समय भी बचेगा। अधीक्षण अभियंता एनएच अरुण कुमार पांडे ने बताया कि भारत सरकार की ओर से टू लेन सड़क की निविदा शीघ्र आने की उम्मीद है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours