मवेशी चराने के विवाद पर हत्या: रिश्तेदारों ने लाठी से पीट- पीटकर मारा, 3 आरोपी गिरफ्तार

खबर रफ्तार, छिंदवाड़ा: मवेशी चराने को लेकर हुए मामूली विवाद ने जानलेवा संघर्ष का रूप ले लिया। जुन्नारदेव के ग्राम सोमाटेकड़ी (टाटरवारा) में 65 वर्षीय लखनलाल यादव अपने खेत में मवेशी पशु चराने की बात पर अपने ही सगे रिश्तेदारों से बहस कर बैठे। बताया जाता है कि आरोपियों के मवेशी मृतक के खेत में फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे जिसका मृतक ने विरोध किया और विवाद हो गया। विवाद बढ़ने के बाद आरोपियों धनलाल यादव, ज्ञानचंद यादव और राजकुमार राजा यादव ने कुल्हाड़ी और डंडों से लखनलाल पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही जुन्नारदेव थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को महज तीन घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पुलिस ने हत्या के आरोपियों के कब्जे से दो कुल्हाड़ी और एक डंडा भी जब्त किया, जो हत्या में प्रयुक्त हथियार थे। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर फॉरेंसिक जांच भी शुरू कर दी है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours